चुरू (राजस्थान). राजस्थान के चुरू जिले के तारानगर से सरदारशहर रोड पर बालिया स्टैण्ड पर देर रात पराली चारे से भरे हुए ओवरलोड ट्रक व बाइक की टक्कर होने से 4 बाइक सवारों की मौके पर ही मौत हो गई.
मिली जानकारी के अनुसार मृतक विक्रम कस्वां, मांगीलाल कस्वां, गोलू कस्वां, सुरेश कस्वां निवासी ढाणा कस्वां उम्र सभी की लगभग 20 से 22 वर्ष के थे, जो रात्री में ढाणा कस्बा से तारानगर बाइक पर आ रहे थे तो वहीं पराली चारे से भरा ओवरलोड ट्रक तारानगर से सरदारशहर की तरफ जा रहा था, बालिया बस स्टैण्ड पर आमने सामने की टक्कर में चारों युवकों को ट्रक ने कुचल दिया.
टक्कर जबरदस्त बताई जा रही है, दुर्घटना के बाद शव बूरी तरह से कुचल गये थे. घटना के बाद ट्रक चालक मौके से फरार हो गया. घटना की जानकारी मिलने पर चारों युवकों का शव पुलिस ने मोर्चरी में रखवाया और पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौप दिया. पुलिस ने ट्रक व बाइक को जब्त कर मामले की जांच कर रही है.