झारखंड प्रदेश कांग्रेस कोल्हान प्रमंडल के प्रवक्ता राकेश तिवारी ने आज एनिमल लवर्स एवं केयर की संस्था के सचिव जयदीप कुमार एवं उनकी टीम को सम्मानित करते हुए सोनारी गुरुद्वारा के समीप बेजुबान जानवरों की भोजन के लिए उन्हें राशन प्रदान किया श्री तिवारी ने पूरी टीम को धन्यवाद देते हुए कहा इस संक्रमण काल में आप बेजुबान जानवरों के निस्वार्थ सेवा कर रहे हैं आप धन्यवाद के पात्र हैं जब भी आपको सहयोग की जरूरत होगी मेरे तरफ से पार्टी की ओर से आपके सहयोग प्रदान किया जाएगा विदित हो कि श्री तिवारी द्वारा इस संक्रमण काल में लगातार गरीब एवं जरूरत मंद लोगों के लिए विगत 26 मार्च से राशन उपलब्ध कराया जा रहा है आज इस कड़ी में बेजुबान जानवरों को भी अपनी सेवा प्रदान की गई
राकेश तिवारी ने बेजुबान जानवरों के लिए भोजन सामग्री कराया उपलब्ध
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद
Next Article अपनी जिंदगी को आवश्यक बचाएं,मौलाना सद्दाम