प्रिंस कुमार की रिपोर्ट
समस्तीपुर
स्वच्छता द्वारा हम पृथ्वी पर स्वर्ग का जीवन जी सकते हैं। इन विचारों को आत्मसात करते हुए यूथ पीस फाउंडेशन की टीम ने समस्तीपुर जिले के रा० उ० मध्य विद्यालय मोतीपुर में स्वास्थ्य एवं स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया। जिसमें स्कूल के हेडमास्टर एवं अन्य शिक्षकों ने शिरकत की।कार्यक्रम के तहत यूथ पीस फाउंडेशन की टीम ने स्कूल के बच्चों को स्वच्छता की महत्ता से अवगत कराया तथा स्वच्छता के साथ स्वस्थ जीवन जीने की महत्व के विषय में प्रतिभागियों से चर्चा की गई। प्रतिभागियों के अनुसार इस प्रकार के कार्यक्रम की वर्तमान युग में बेहद जरूरी है। साथ-साथ उन्होंने ऐसे कार्यक्रमों में भविष्य में भी भाग लेने का आश्वासन दिया। यूथ पीस फाउंडेशन एक पंजीकृत अलाभकारी संस्था है। जिसका उद्देश्य विभिन्न गतिविधियों के माध्यम से मानवता एवं शांति की संस्कृति का विकास करना है। मानव जीवन में शारीरिक, मानसिक एवं पर्यावरणीय स्वास्थ्य की दिशा में सुधार लाने के लिए नियमित रूप से स्वास्थ्य एवं स्वच्छता अभियान, वृक्षारोपण कार्यक्रम, निःशुल्क नेत्र जाँच शिविर तथा मानवता एवं शांति के विषय पर आधारित कार्यक्रमों का निरंतर आयोजन किया जाता है।