मोमिन एकता महासम्मेलन की तैयारी को लेकर बैठक करते।
✍निजाम खान
जामताड़ा: ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस जिला इकाई जामताड़ा के सदस्य मौलाना सद्दाम हुसैन ने जिला जामताडा के कई गांव का दौरा करते हुए लोगों को अवगत कराया के आगामी 22 अक्टूबर को जामताड़ा गांधी मैदान में ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस जामताड़ा के नेतृत्व में एक मूस्लिम एकता महासम्मेलन कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।जिसमें अल्पसंख्यक मुस्लिम समाज से जुड़े मुद्दों पर विशेष रुप से चर्चा होगा।कहा झारखंड बना हुआ आज 20 साल होने जा रहा है लेकिन आज तक मदरसा बोर्ड का निर्माण नहीं हो पाया और उर्दू को मोमिन कॉन्फ्रेंस के डिमांड पर 2007 में राज्य का द्वितीय भाषा का दर्जा मिला।लेकिन अभी तक राज्य सरकार उर्दू स्कूलों में शिक्षक नहीं बहाल कर सके।कहा उर्दू भाषा के साथ सरकार सौतेला व्यवहार हमेशा से करते आई है आज भी उर्दू की अन्गीनत सीटें खाली है।झारखंड राज्य में वक्फ बोर्ड का भी निर्माण होना चाहिए इस सिलसिले में हमेशा ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस ने आवाज उठाने का काम किया है।कहा जिस तरह राज्य में स्कूल और कॉलेज के छात्र एवं छात्राओं को जो सरकारी सुविधा प्राप्त है उसी आधार पर मदरसा के छात्र-छात्राओं को भी सुविधा 2009 के नियम के अनुसार देना होगा।इसके अलावा और भी बहुत सारे मुद्दे हैं।सद्दाम हुसैन ने कहा कि गांव देहात के लोगों का अधिक से अधिक संख्या में समर्थन प्राप्त हो रहा है और लोगों में काफी उत्साह भी है। 2004 के कार्यक्रम को भुला नहीं है। कहा ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस जामताड़ा ने एक बडा आंदोलन जेबीसी प्लस टू मैदान जामताड़ा में किया था जिसकी वजह से उर्दू को राज्य में दूसरी जूबान के रूप में दर्जा प्राप्त हुआ था।कहा
22 अक्टूबर को गांधी मैदान में मुस्लिम एकता महासम्मेलन ऐतिहासिक कार्यक्रम होगा।मौलाना ने कहा जिसमें ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ( एडवोकेट सुप्रीम कोर्ट ) फिरोज अहमद अंसारी, झारखंड प्रदेश अध्यक्ष अबू तालिब अंसारी (पूर्व विधान परिषद) मुल्क के मशहूर व मारूफ आलीम ए दीन मौलाना अबू तालिब रहमानी ( सदस्य ऑल इंडिया मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड ) डॉ कन्हैया कुमार ( पूर्व अध्यक्ष जेएनयू नई दिल्ली ) के अलावा और भी बहुत सारे लीडर वक्ता के रूप में शिरकत करेंगे।मौके पर मोमिन कॉन्फ्रेंस के जिला सदस्य मौलाना इमरान अंसारी ने कहा के हमारा जो बुनियादी समस्या है उसे हमको ही मांग करना पड़ेगा नहीं तो कोई भी सरकार समाधान करने के बजाय सिर्फ आश्वासन देने का काम करेगा। इसलिए नौजवानों बुजुर्गों हम सब मिलकर के अपने समस्या का समाधान के लिए ऑल इंडिया मोमिन कॉन्फ्रेंस के एकता सम्मेलन को कामयाब करेंगे और गांधी मैदान जामताड़ा अधिक से अधिक संख्या में पहुंचेंगे।मौके पर हाफिज नाजीर अंसारी ,शराफत अंसारी ,हबीब अंसारी ,मौलाना नसीम अंसारीह शमीम अंसारी ,अब्दुल जब्बार अंसारी, मौलाना साबिर अंसारी ,अब्दुल जलील मियां आदि उपस्थित थे।