नई दिल्ली: दिल्ली के फाइव स्टार होटल ताज ने बड़ा दिल दिखाते हुए कोरोना से लड़ाई लड़ रहे मेडिकल स्टाफ के लिए फ्री में खाने की सप्लाई करने का ऐलान किया है. इतना ही नहीं मरीजों के लिए भी खाना होटल ताज की ओर से पहुंचाया जाएगा. इसके साथ ही दिल्ली सरकार ने होटल ललित के बाद अब होटल लीला को किराए पर लिया है.यहां डॉक्टरों के साथ उनका पैरा मेडिकल स्टाफ भी ठहरेगा. इस होटल में गुरु तेग बहादुर अस्पताल और राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का स्टाफ रुकेगा. यह घोषणा दिल्ली सरकार के हैल्थ मिनिस्टर सतेन्द्र जैन ने की है.दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि कोरोना के मरीजों का इलाज करते यदि किसी डॉक्टर, नर्स या अन्य स्वास्थ्य कर्मचारी की मौत होती है तो सरकार उसके परिवार को एक करोड़ रुपए का मुआवजा देगी. केजरीवाल ने कहा कि यह निजी और सरकारी दोनों ही सेक्टर में काम करने वाले स्वास्थ्य कर्मचारियों के लिए लागू होगा.एलजी ने सलाह दी है कि दिल्ली में मौजूद कोरोना हॉटस्पॉट के साथ ही अन्य इलाकों को सेनेटाइज करने के लिए फायर ब्रिगेड की मदद से डिसइंफेक्टेंट का छिड़काव किया जाए. साथ ही उन्होंने आपदा प्रबंधन विभाग के अधिकारियों को भी उचित कार्रवाई करने के आदेश दिए. गौरतलब है कि दिल्ली के एलजी अनिल बैजल, सीएम अरविंद केजरीवाल अन्य अधिकारियों के साथ हर दिन वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बैठक कर राजधानी के हाल पर चर्चा कर रहे हैं और जरूरी कदम उठाने संबंधी निर्देश जारी कर रहे हैं.
मेडिकल स्टाफ, मरीजों को होटल ताज से जाएगा फ्री में खाना
Previous Articleस्वामी विवेकानंद सेवा संस्थान के महासचिव अखिलेश कुमार चौधरी के द्वारा बारीडीह में 15 दिनों का पूर्ण राशन का वितरण
Next Article अपील सरकारी निर्देशों का करें पालन