*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : बेगूसराय जिले के भगवानपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत मानोपुर निवासी डॉ. अशोक कुमार के 25 वर्षीय पुत्र निर्भय कुमार अनुज का, यूक्रेन में फसे थे जो शुक्रवार की देर रात भारत सरकार की गाड़ी से 2 बजे अपने घर पहुँच गए जिसको देखने शनिवार की सुबह उनके आवास पर भीड़ जमा हो गई उनका निर्भय से मिलने बीडीओ मुकेश कुमार ,स्थानीय मुखिया पूजा से देवी , उप मुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित ग्रामीण पहुँच कर बुके व माला से निर्भय को स्वागत किया ।इस सम्बंध में निर्भय कुमार अनुज ने अपनी आप बीती बताते हुए कहा कि मैं यूक्रेन की राजधानी कीव में था वहाँ से ट्रेन पकड़े 4 घन्टा लगा बीच में बमबारी की घटना चलते देख दिल दहल जाता था भय के साये में रहकर रिमानिया बोडर क्रॉस कर भारत का एयर फ्लाइट से पटना पहुँचे वहाँ से भारत सरकार के गाड़ी से घर पहुँचा इस के लिए भारत के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया निर्भय ने बताया मै बोगो मलेक्स नेशनल मेडिकल इनभर सिटी में पढ़ते थे मेरा सेशन 2017 से 2023 था पूरी कोर्स करने में 1 वर्ष बचा हुआ था कि बीच मे ही व्यवधान होंगई । निर्भय के माता पिता ने अपने पुत्र को अपने पास में पाकर अपने को रोक नही पाए आखों से आंसू छलक उठे। स्थानीय मुखिया पूजा देवी,उप मुखिया नीरज कुमार, सरपंच प्रतिनिधि शंकर शर्मा सहित ग्रामीणों भारत सरकार के पहल को सराहा और इस अच्छे कार्य के लिए देश के प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी को धन्यवाद दिया ।