शोकाकुल में ग्रामीण।
कुंडहित/जामताड़ा। रविवार को मृतक सुबोध घोष का शव पैतृक गांव बुड़ारडीह पहूंचा।जहां मृतक का डेडबोडी गांव पहूंचने पर पूरा गांव शोकाकुल हो गया। बताते चले कुंडहित प्रखंड क्षेत्र के पालाजोड़ी पंचायत अंर्तगत बुड़ारडीह गांव के निवासी सुबोध घोष की मृत्यु विगत 5 दिन पूर्व ट्रेन से गिरकर कटने से हो गयी थी।
मृतक अपने पीछे पत्नी संग 9 वर्षीय बेटा प्रकाश घोष को छोड गये। मृतक अपने दिन गुजरा हेतु कुछ दिन पहले काम करने गुजरात गये थे परंतु काम से वापस घर आने के क्रम ट्रेन से गिरकर मृत्यु हो गई।