मुफस्सिल थाना अध्यक्ष से शो काॅज ,क्यों नहीं की कार्रवाई ?
थानाध्यक्ष को 72 घंटे में शो काॅज देने का आदेश
जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा ने मुफस्सिल थाना के भर्रा निवासी कमल देव यादव की ओर से दाखिल आवेदन पर सुनवाई करते हुए मुफस्सिल थाना अध्यक्ष को 72 घंटे के अंदर शो काॅज दाखिल करने का आदेश दिया साथ ही पुछा कि सेवानिवृत्त रेलकर्मी आवेदक कमल देव यादव के आवेदन पर अभी तक क्यों नहीं कार्रवाई की गई। ज्ञात हो कि आवेदक अपनी पेंशन की राशि अपने परिवार वालों को नहीं देता है इसलिए 20 सितंबर 2020 को उसके परिवार के सदस्य केदार यादव सीता देवी प्रियंका कुमारी कमली कुमारी ने गंभीर रूप से मारपीट कर आवेदक का पैर तोड़ दिया इस घटना के संबंध में आवेदक ने मुफसिल थाना में लिखित आवेदन दिया परंतु थाना अध्यक्ष द्वारा कोई भी कार्रवाई नहीं की गई तब आवेदक प्राधिकार में आवेदन देकर सारी वस्तुस्थिति बताई तब प्राधिकार ने आज मुफस्सिल थानाध्यक्ष के विरुद्ध यह आदेश पारित किया इस आदेश की एक प्रति पुलिस अधीक्षक बेगुसराय को भी भेजी गई है।