कुंडहित/जामताड़ा:पश्चिम बंगाल की सीमा पर स्थित मोड़ा बेड़िया से कुंडहित तक प्रखंड मुख्यालय स्थित भागवत झा आजाद डिग्री कॉलेज कुंडहित मोड़ तक लगभग 22 किलोमीटर सड़क काफी जर्जर हो चुका है।जिससे आम जनों को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।लोग प्रखंड मुख्यालय ,थाना मुख्यालय ,जिला मुख्यालय इसी रास्ते से जाते हैं।आपको बता दें कि इतना जर्जर हुआ है कि लोगों को पैदल चलना भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है।सूरज ढलते ही लोगों का आवाजाही करना घायल होने को निमंत्रण देने के बराबर होता है।सैकड़ों की संख्या में वाहनों का परिचालन होता है।सड़क के जर्जर रहने से बागडेहरी नोडीहा,विक्रमपुर,मुंडाबेरिया आदि गांव को प्रभावित होना पड़ता है। पंचायत समिति के सदस्य अरुण मुखर्जी, निर्मल चौधरी ,अब्दुल रहीम खान ,बबूल खान ,मंटू माल, मुखिया रेवती मुर्मू आदि ने विभाग से जल्द ही सड़क मरम्मत की मांग की है।