बागडेहरी/जामताड़ा: इन दिनों पश्चिम बंगाल से सटा मुड़ाबेड़िया गांव में लॉक डाउन का खुलेआम धज्जीया उड़ायी जा रही है।उक्त बातों की जानकारी मुड़ाबेड़िया निवासी सुसुबोन गोप ने दिया।गोप ने कहा कि गांव में कुछ लोग बिना परवाह किये गांव में अनावश्यक रूप से निकल रहे हैं।जमावड़ा भी कर रहे हैं।जो काफी चिंतनीय विषय है।कहा कि इससे लोग अपने व अपने परिवार के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।कहा कि एक तरफ कोविड-19 कोरोना जैसी महामारी दुनिया के सामने चुनौती है।तो वहीं दूसरी ओर लोग पालन नहीं कर रहे हैं।गोप ने उपायुक्त तथा एसपी से इस ओर ध्यान देने की मांग की है।
मुड़ाबेड़िया में लॉक डाउन का नहीं हो रहा है पालन:सुसोबन गोप
Previous Articleजन अहार सेवा के तहत जरूरतमंद लोगों को दिया गया भोजन
Next Article भाजपाइयों ने किया रक्तदान