निजाम खान
*मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के 52 पदों पर नियुक्ति / पदस्थापन को लेकर विभागीय स्थापना समिति के प्रस्ताव को स्वीकृति दी*
===================
मुख्यमंत्री श्री हेमंत सोरेन ने झारखंड लोक सेवा आयोग द्वारा राज्य के विभिन्न चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद पर सीधी नियुक्ति से अनुशंसित 52 अभ्यर्थियों की नियुक्ति /पदस्थापन को लेकर विभागीय स्थापना समिति की बैठक के प्रस्ताव को स्वीकृति दे दी है l सभी नवनियुक्त सहायक प्राध्यापकों का पदस्थापन पलामू, दुमका और हजारीबाग में स्थापित नए मेडिकल कॉलेज तथा एमजीएम मेडिकल कॉलेज जमशेदपुर और पीएमसीएच मेडिकल कॉलेज धनबाद में उपलब्ध रिक्तियों के विरूद्ध आनुपातिक रूप से किया गया है l गौरतलब है कि चिकित्सा महाविद्यालयों में सहायक प्राध्यापक के पद के लिए अनुशंसित 52 अभ्यर्थियों में 13 महिलाएं शामिल हैं l