कांग्रेस प्रत्याशी प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने आज कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं से मुलाकात की। उसी दौरान सीनियर अधिवक्ता सुधीर पप्पू ने मिठाई खिलाकर जीत की अग्रिम बधाई दी।
अधिवक्ताओं ने जोर-शोर से गौरव का स्वागत किया । जनसंपर्क कार्यक्रम में अधिवक्ता पवन तिवारी ने अभियान का नेतृत्व किया । अन्य अधिवक्ताओं में अमित, मनोज पाण्डेय, प्रदीप सिंह, सुरेश शर्मा, एवम् कई अधिवक्ता मौजूद थे । कांग्रेस नेताओं में धर्मेन्द्र सोनकर, परितोष सिंह, राकेश साहू मौजूद थे।वहीं दूसरी तरफ बारीडीह क्लब हाउस में एक सभा का आयोजन किया गया । प्रोफेसर गौरव वल्लभ ने सभा में लोगों को अपने विकास के एजेंडे के बारे में बताया। इंटक नेता राकेश्वर पांडेय ने सभी साथियों में जोश भरते हुए कांग्रेस के पक्ष में वोट करने की अपील की । सभा में यूथ इंटक के राष्ट्रीय अध्यक्ष संजय गाबा ने भी केंद्र सरकार की मजदूर नीतियों का विरोध किया । सभा में उपस्थित अन्य सम्मानित नेतागण में धर्मेन्द्र सोनकर , राकेश तिवारी, शहनाज़ रफीक, विजय यादव, उषा सिंह, मीरा तिवारी, परितोष सिंह, राकेश साहू, पवन तिवारी, आदि शामिल थे।