◆ वहीं भाजपा प्रत्याशी कुंदन कुमार ने नामांकन करने के बाद मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा कि सूबे बिहार का का विकाश नीतीश और सुशील मोदी के नेतृत्व में निरंतर हो रहा है। आज बेगूसराय में बिजली 18 से 22 घंटे तक मिल रही है। स्वास्थ्य और चमचमाती हुई सड़कें सभी हमारे नीतीश कुमार और सुशील कुमार मोदी के नेतृत्व में विकास का विकास हो रहा है ।
जो बेगूसराय जिला के युवाओं का सपना है ।उसके सपनों पर खड़ा उतरकर बेगूसराय क्षेत्र की जनता की सेवा उनका सेवक बनकर करेगें।इनके नामांकन में भाजपा के जिला अध्यक्ष राज किशोर सिंह,नगर निगम के महापौर उपेंद्र प्रसाद सिंह ,उपमहापौर राजीव रंजन,भाजपा नेता सुमित सन्नी, के अलावे निगम के कई पार्षद सदस्य समेत सैकड़ों एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ता और नेता उनके नामाकन जुलूस में शामिल थे।
वहीं बेगूसराय रालोसपा की प्रत्याशी संजू प्रिया ने कहीं कि मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी स्वास्थ्य, शिक्षा की गुणवत्ता पूर्ण व्यवस्था बेगूसराय क्षेत्र की जनता के लिए कराना ।हम महिलाओं की समस्याओं के लिए हमेशा आवाज सदन में हमेशा उठाते रहेंगे ।रालो सपा के नेताओं में प्रदेश के सचिव हरे कृष्ण सिंह कुशवाहा, मनोज कुशवाहा, चंद्रभूषण कुशवाहा , शिवशंकर सिह,मीडिया प्रभारी विधान प्रियरंजन ,रालोसपा के जिला अध्यक्ष श्याम बिहारी वर्मा समेत सैकड़ों लोग भी मौजूद थे। भाजपा के बागी बेगूसराय के निर्दलीय प्रत्याशी संजय गौतम ने कहा मैने 25 वर्षों से लगातार इस क्षेत्र की जनता की सेवा करते हुए आ रहे है। बेगूसराय का विकास करना ही मेरी प्रथम प्राथमिकता होगी । नामांकन करने के लिए पूरे तामझाम के साथ संजय पहुंचे थे।
◆ नामांकन के दौरान कैंटीन चौराहे पर दिन भर समर्थन में आए प्रत्याशियों के साथ लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का दिनभर धज्जियां उड़ाते रहे ।जबकि जिला निर्वाचन पदाधिकारी स डीएम अरविंद कुमार वर्मा के द्वारा निर्देश दिया गया था कि जो भी प्रत्याशी नामांकन करने के लिए आएंगे वह सोशल डिस्टेंसिंग के साथ-साथ मास्क पहनकर आएंगे लेकिन उनके बातों का अनुपालन बिल्कुल नहीं किया जा रहा है साथ ही कई प्रत्याशी बिना अनुमति के सभा भी कर रहे हैं