- मंसूरचक/बेगूसराय :
आशीष कुमार की रिपोर्ट
प्रखंड के हवासपुर गांव में स्थानीय किसान रामप्रवेश महतों द्वारा की जा रही क्रास एप्पल बेर की खेती को मुंगेर से आये 30 सदस्यीय किसानों के दल ने शनिवार को देखा व समझा।
ये लोग नेशनल मिशन आन एग्रीकल्चर एंड एक्सटेंशन एंड टेक्नोलॉजी कार्यक्रम के तहत राज्य स्तरीय प्रशिक्षण के लिये पहुंचे थे।बेर उत्पादक रामप्रवेश ने उपस्थित किसानों को बताया कि एप्पल क्रास बेर के एक पौधे की कीमत करीब पचास रूपये के लगभग आता है और एक बीघे में दो सौ पौधे लगाया जा सकता है।
बताया कि पहले साल एक बीघे की खेती में कुल लागत करीब एक लाख रूपये तक आती है और उत्पादन बेचकर दो लाख रूपये आ जाते हैं।बताया कि इन पौधों से पांच साल तक फल का उत्पादन अच्छे से होगा।बताया कि मैंने जो खेती की है वो पुरी तरह आर्गेनिक है और सिर्फ जैविक खाद के प्रयोग से ही इतना अच्छा उत्पादन हो रहा है।किसान ने बताया कि एप्पल बेर के पौधे लगाने के लिये फरवरी से मई तक का समय अच्छा रहता है।
इसके अतिरिक्त किसानों को वर्मी कंपोस्ट बनाने,उन्नत किस्म के अमरूद की वेरायटी लगाकर अच्छा उत्पादन कर मुनाफा कमाने व परवल की खेती के बारे में भी विस्तार से जानकारी दी गयी।मौके पर बीटीएम संजीव कुमार, मुंगेर से आये बीटीएम अवनी भूषण, सहायक तकनीकी प्रबंधक रजनीश कुमार, किसान अमित कुमार, विनय मंडल, रविकर कुमार, राहुल कुमार आदि लोग उपस्थित थे।