मानवबल बहाली में नियमों की अनदेखी का आरोप,स्पीकर ने दिया जांच का निर्देश
जामताड़ा: जामताड़ा जिला में स्वास्थ्य विभाग में मानवबल बहाली में अनियमित्ता का मामला प्रकाश में आया है।सुमन यादव नामक युवक ने झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रविंद्रनाथ महतो को ट्वीट किया है।ट्वीट में कहा कि आऊटसोर्सींग मानवबल बहाली में अपने राज्य के अभियर्थीयों को अनदेखी किया जा रहा है।साथ ही पूर्व में जो कर्मी कार्यरत थे उन्हें प्राथमिकता नहीं दिया जा रहा है।जो कि सरासर नियमों की अनदेखी की जा रही है।विधानसभा अध्यक्ष ने मामले को गंभीरता से लेते हुये जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार को जांच कर उचित कार्यवाही करने का निर्देश दिया।अध्यक्ष ने कहा कि जामताड़ा जिला 13 अनुसुचीत जिलों में से एक है।ऐसे में स्थानीय व योग्य अभियर्थीयों प्राथमिकता नहीं देना कहीं न कहीं नियमों की अनदेखी है।मालूम हो कि उपायुक्त गणेश कुमार ने सीवील सर्जन डॉ आशा एक्का को जांच कर उचित कार्रवाई का निर्देश दिया है ।गौरतलब है कि पूर्व में कार्यरत कर रहे कर्मी वह स्थानीय लोगों को नज़र अंदाज करना वाकई सच साबित होता है तो यह स्वास्थ्य विभाग की बहुत बड़ी लापरवाही कहने से इंकार नहीं किया जा सकता है।