खुटौना (मधुबनी)। स्थानीय माकपा पार्टी कार्यालय परिसर में मंगलवार का सातवां अंचल सम्मेलन मंगलवार को सम्पन्न हुआ विगत में सम्मेलन स्थल का नाम पार्टी के एक जुझारू दिवंगत सदस्य के नाम पर कॉमरेड विवेक कुमार मल्लिक नगर रखा गया था। सम्मेलन का उद्घाटन पार्टी के जिला कमिटी सदस्य प्रेमकांत दास ने पार्टी का झंडा फहराकर किया। अपने उद्घाटन भाषण में उन्होंने देश के किसानों एवं मजदूरों की स्थिति को निराशजनक बताया। उन्होंने कहा कि एक वर्ष से अधिक चले आंदोलन और सात सौ किसानों की शहादत के बाद मोदी सरकार ने जिन तीन कृषि कानूनों को वापस लिया उनमें किसानों के लिए कुछ नहीं था। ये कानून अडानी और अम्बानी जैसे उद्योगपत्तियो के फायदे के लिए थे। खेमयू के स्थानीय नेता व माकपा के जिला कमिटी सदस्य उमेश घोष ने देश में आसमान छूती महंगाई, बेरोजगारी, भ्रष्टाचार, पेट्रोल, डीजल एवं रसोईगैस के दामों में अत्यधिक वृद्धि को दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने लाभकारी सरकारी कंपनियों को औने-पौने दाम में बेचे जाने के लिए केंद्र सरकार तथा किसानों से एमएसपी पर धन नहीं खरीदने और डीएपी, यूरिया उपलब्ध नहीं करने के लिए नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहराया। सम्मेलन में निवर्तमान अंचल मंत्री अरविंद गुरमैता ने पिछले ती साल की रिपोर्ट प्रस्तुत की। इस अवसर पर शशिशेखर सलहैता को खुटौना का नया अंचल मंत्री चुना गया। साथ ही अरविंद गुरमैता, रामसागर कुंवर, सुरेंद्र यादव, रामदेव महतो, अनिल कुमार यादव, वली हसन, अर्जुन ठाकुर, ऋतुराज पासवान, सिकंदर पासवान तथा प्रमोद गोरहान को पार्टी का अंचल कमिटी सदस्य चुना गया।