
अजीत श्रीवास्तव की रिपोर्ट
भोरे/गोपालगंज
भोरे थाना क्षेत्र के परसौनी गांव के एक खेत से महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि गुप्त सूचना के आधार पर भोरे थाना के एस आई अपने दल बल एवं महिला चौकीदार शिव कुमारी देवी को साथ लेकर परसौनी गांव पहुंचे जहां एक महिला अवैध शराब का धंधा कर रही थी। पुलिस को देखते ही महिला शराब तस्कर भागने लगी जिसको दौड़ा कर महिला चौकीदार शिव कुमारी देवी ने पकड़ लिया। जब खेत की छान बीन की गई तो पॉलीथिन मे प्रत्येक 200 ग्राम का 5पीस देशी चलाई शराब बरामद किया गया। शराब को जप्त करते हुए महिला शराब तस्कर को गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार महिला शराब तस्कर की पहचान परसौनी गांव निवासी स्व० बबन बीन की पत्नी विद्यावती देवी के रूप में हुई। महिला शराब तस्कर विद्यावती देवी को जेल भेज दिया गया।