नई दिल्ली. महाराष्ट्र, तमिलनाडु और कर्नाटक में कोरोना वायरस (कोविड-19) से सबसे अधिक मौतें हुई हैं. कोरोना वायरस से सबसे अधिक प्रभावित महाराष्ट्र में 40,514 लोगों की मौत हुई है. इसके बाद तमिलनाडु में 10,314 और कर्नाटक में 10,036 लोगों की जानें गई है. इस महामारी से उत्तर प्रदेश में 6438 और आंध्र प्रदेश 6256 लोगों की मौत हुई है.
केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से मंगलवार को जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 55,342 नये मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 71,75,880 हो गयी है. देश में वर्तमान में कोरोना के कुल 8,38,729 सक्रिय मामले हैं और अब तक 62,27,295 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं.