महागठबंधन के कांग्रेश प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने पुराना कोर्ट जाकर अधिवक्ताओं से मुलाकात की और समर्थन मांगा दूसरी औ!र कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने सोनारी के बच्चा सिंह बस्ती, शिव मुनि सिंह बस्ती, टिल्लू भट्टा ,पंचवटी नगर विलास बस्ती ,बलराम बस्ती एवं बिरसा बस्ती में पदयात्रा कर जनसंपर्क अभियान चलाया एवं पद यात्रा के अंत में सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा भाजपा प्रत्याशी अपनी जमानत बचाने के लिए प्रधानमंत्री एवं अन्य स्टार प्रचारकों को बुला रहे हैं l भाजपा की डबल इंजन की सरकार इतना अच्छा कार्य कर रही होती तो राष्ट्रीय राजमार्ग 33 रांची टाटा मार्ग 120 किलोमीटर किए दुर्दशा नहीं होतीl डबल इंजन की राज्य सरकार पूरी तरह विफल है l राज्य में तो उद्योग एवं कल कारखाने मैं ताले लटकने लगे हैं महंगाई और बेरोजगारी चरम पर हैl इन गंभीर समस्याओं को दूर करने के लिए देशव्यापी नीति निर्धारण किए जाने की आवश्यकता हैl आगे कांग्रेस प्रत्याशी बन्ना गुप्ता ने कहा की स्थानीय और छोटी-छोटी समस्याओं को लेकर झारखंड की जनता दिल्ली नहीं जाएंगे झारखंड एवं जमशेदपुर की जनता अपने हित का निर्णय स्वविवेक से लेगी l