वीरपुर बेगूसराय।
टुइनिंग ऑफ स्कूल कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को मध्य विद्यालय के 8 वीं कक्षा के बच्चे पंचायतों के उच्च माध्यमिक विद्यालयों का भ्रमण किया। इसके तहत उत्क्रमित मध्य विद्यालय गेनहरपुर के बच्चे उत्क्रमित माध्यमिक विद्यालय खरमौली पहुंचे और स्कूल को देखा। इस दौरान दोनों स्कूलों के बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। सामूहिक रूप से खेल-कूद में शामिल हुए। बच्चों ने स्कूल के म्यूजियम,प्रयोगशाला और पुस्तकालय का भी अवलोकन किया। इस दौरान खरमौली के एचएम और राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी, गेंहरपुर के एचएम सहदेव किशोर,शिक्षक वीरेंद्र कुमार आदि मौजूद थे। वहीं मध्य विद्यालय मुजफ्फरा के बच्चों ने उच्च माध्यमिक विद्यालय डीहपर का भ्रमण कर स्कूल को देखा और विभिन्न गतिविधियों में शामिल हुए। मौके पर डीहपर की एचएम क्षमा कुमारी,मुजफ्फरा के एचएम राम विनय पासवान व अन्य शिक्षक मौजूद थे।