उप विकास आयुक्त के निर्देश पर बुधवार को प्रखंड क्षेत्र के दो पंचायतों में ग्रामसभा का आयोजन किया गया ।समसा एक और समसा दो पंचायतों के पंचायत भवन परिसर में आयोजित ग्रामसभा में प्रधानमंत्री आवास एवं पंचायत विकास से संबंधित योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की गयी ।आयोजित सभा की अध्यक्षता संबंधित पंचायत के मुखिया क्रमश समसा एक के मुखिया दिनेश कुमार राय और समसा दो पंचायत के मुखिया इजहार अंसारी ने की । समसा एक पंचायत भवन में आयोजित ग्रामसभा में बोलते हुए पंचायत की मुखिया दिनेश कुमार राय ने नववर्ष के मौके पर पंचायत की जनता को बधाई देते हुए पंचायत के विकास में सहयोग करने की अपील आमजनों से की । उन्होंने लोगों से अपने अपने मुहल्ले की समस्याओं के बारे जानकारी देने एवं योजनाओं के क्रियान्वयन के लिए इसे पंचायत की संचिका में दर्ज करवाने की बात कही । इस मौके पर पंचायत में प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभुकों से आवास निर्माण कार्य जल्द पूरा करने की अपील की । उन्होंने कहा कि राशि लेकर घर नहीं बनाने वाले लापरवाह लाभुकों के विरुद्ध विभागीय कार्रवाई हो रही है।
में पंचायत की जर्जर सड़कों के जीर्णोद्धार, जलजमाव की समस्या का निराकरण, जर्जर कुओं की मरम्मती, सामाजिक सुरक्षा पेंशन आदि मुद्दों पर व्यापक चर्चा हुई। ग्रामसभा में उपप्रमुख रंजीत कुमार सिंह, उपमुखिया ममता देवी, चंदन कुमार शर्मा, मनोज साह,नंदन कुमार भोला संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, आवास सहायक, पंचायत रोजगार सेवक, वार्ड सदस्य, विकास मित्र समेत अन्य कर्मी मौजूद थे।समसा दो पंचायत में आमसभा का आयोजन स्थानीय मुखिया इजहार अंसारी की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । बैठक में प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना पर विस्तृत से जानकारी उपस्थित आम जनता को दिया गया ।