संतोष वर्मा
चाईबासा। नरेंद्र मोदी विकास मिशन युवा प्रदेश अध्यक्ष सह आदिवासी हो समाज युवा महासभा के अनुमंडल अध्यक्ष मंजीत कोड़ा की पहल पर बुधवार को पूर्व प्रत्याशी मंगल सिंह सुरेन मोंगरा पंचायत के महातीसाई पहुंचा । श्री कोड़ा ने मंगल सिंह सुरेन सेवा संस्था के अध्यक्ष को बताया कि गांव में स्वर्गीय विष्णु गोप की दो विकलांग पुत्री बिना कुमारी (24) और सुखमती कुमारी (21) है । जिसको विकलांग पेंशन विगत 3 – 4 माह से नहीं मिली है । जिस कारण परिवार चलाने का उनके सामने नई मुसीबत खड़ी हो गई है । परिवार में कुल छ: सदस्य है । जिसमें से परिवार का पालन पोषण की जिम्मेदारी केवल बहन मुनी गोप के कंधे पर है । मुनी गोप गांव में दैनिक मजदूरी का काम करती है । दैनिक मजदूरी करके ही दो बहन को स्कूल में पढ़वाना , एक 76 साल की दादाजी व दो विकलांग बहन की पालन – पोषण सहित अन्य देख रेख करने का करती है । दो विकलांग बहन को सरकार की ओर से पेंशन की व्यवस्था की गई है । और जनवितरण प्रणाली की सरकारी दुकान से चावल 30 किलो मात्र मिलती है , जो 10 से 15 दिन में खत्म हो जाती है । इसके अलावे परिवार को कोई सरकारी सुविधा नहीं मिलती है । दोनों विकलांग बहन ने श्री कोड़ा को बताया कि दोनों 8 – 10 की उम्र में दौड़ चल सकती थी । लेकिन अचानक बिना कुमारी को 2006 व सुखमती कुमारी 2008 से विकलांग हो गई । इसी बीच दो साल के 2010 में आगे पीछे माता और पिता का देहांत हो गया है । सारी बातें सुनने के बाद श्री सुरेन परिवार को गोद लेते हुए प्रतिमाह माह 25 kg चावल , दाल , आलू के अलावे अन्य जरुरत चीजें देने की घोषणा किये । कहा कि परिवार को सरकारी लाभ मिले इसके लिए हर संभाव प्रयास किया जाएगा । मानव जीवन में हर लाचार व गरीब लोगों का मदद करना चाहिए ।जब मैं गरीबों का सेवा करता हूँ तो दिल को सुकून मिलता है । मौके पर भाजपा मंडल अध्यक्ष धीरज सिंह , पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बिष्णु गुप्ता , राकेश राउत , सुरज पान , श्रृषि पान , देवेन लागुरी, जर्मन लागुरी, हरिओम पोद्धार आदि मौजूद थे ।