मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित पंचशील नगर के सरदार पटेल स्कूल में मंगलवार सुबह एक युवक की जली हुई लाश बरामद हुई है. जो किए ज़ंजीरों में जकड़ा हुआ है, राजधानी के व्यस्ततम इलाक़े में मिले इस शव से सनसनी फैल गई है. इस घटना की जानकारी सामने आने के बाद से आसपास के क्षेत्र में हड़कंप मच गया, मृतक युवक की अभी शिनाख्त नहीं हो पाई है. चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि अनिल ठाकरे पिता रणछोड़दास ठाकरे 25 साल पिछले चार दिनों से संदिग्ध हालातों में घर से बिन बताए लापता है. अनुमान लगाया जा रहा है कि उक्त लाश इसी युवक की है. अनिल की मां ने भी लाश उनके बेटे की ही होने की बात पुलिस से कही है.पुलिस अधिकारियों का कहना है कि शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवा दिया गया है, एफएसएल रिपोर्ट के बाद ही कुछ स्पष्ट हो पाएगा, यही नहीं इस घटना को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी दुख जताया है इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर हमला भी किया है. एएसपी क्राइम निश्चल झारिया ने बताया यह लड़के का शव है, युवक का शव बुरी तरह से जला हुआ था, मौके पर डीआईजी सर के साथ, क्षेत्र के एएसपी भी पहुंचे हुए थे, बाकी हम आसपास के क्षेत्रों में सभी गुमशुदगी की रिपोर्ट्स पर गौर करेंगे, जिस जगह इस वारदात को अंजाम दिया गया है, उससे तो लग रहा है कि यह आसपास का ही होना चाहिए, बाकी चीजें तो एफएसएल रिपोर्ट सामने आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएंगी.
बुरी तरह से जल चुका था शव
पुलिस अधिकारी निश्चल झारिया कहते हैं, स्कूल में ही एक हिस्सा है, जो कि सुनसान पड़ा रहता है, वहां ज्यादा आवाजाही भी नहीं हैण् यहीं पर सुबह तकरीबन 9 बजकर 30 मिनट पर शव मिला, लड़के का शव 80-90 फीसदी जल चुका हैण् अभी युवक की उम्र का भी अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है. रिपोर्ट्स के साथ ही सारी बातें स्पष्ट होंगी.