भेलुवा में अधिकारीयों ने दिया ईविएम व वीवीपैट की जानकारी
बागडेहरी/जामताड़ा। कुंडहित प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत भेलुवा में बीडीओ गिरीवर मिंज,कुंडहित थाना प्रभारी महेंद्र प्रसाद सिंह और बागडेहरी थाना प्रभारी भास्कर झा ने संयुक्त रुप से लोगों के बीच ईविएम व वीवीपैट मशीन की जानकारी दिया।मौके पर पदाधिकारियों ने अपने संबोधन में लोगों से कहा कि वीवीपैट मशीन के माध्यम से मतदाता जान सकेंगे कि उनका वोट किन्हें पड़ा।कहा वीवीपैट मशीन में पारदर्शि शीशा लगा हुआ है। वोट डालने के सात सेकंड अंदर मशीन में एक पर्ची कटकर गिर जाएगा।