नारायणपुर(जामताड़ा): नारायणपुर थाना परिसर में शुक्रवार को भूमि विवाद मामले का निपटारन को लेकर एक बैठक आयोजित की गई !आयोजित उक्त बैठक में जिले के अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी अरविंद कुमार उपाध्याय, नारायणपुर अंचलाधिकारी केदारनाथ सिंह ,थाना प्रभारी अजित कुमार ,उपप्रमुख दलगोविंद रजक ने थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के रैयतों संग बैठक किए ! आयोजित बैठक के दौरान एक मामला घनश्याम दास बनाम बद्री दास साक़ीम पोस्ता का आया जिसमे भूमि में पोष्यपुत्र की मान्यता को लेकर विवाद था !चूँकि मामला उच्च न्यायालय तक पहुँच गया है इसलिए मौके से मौजूद एसडीपीओ श्री उपाध्याय तथा सीओ श्री सिंह ने उपस्थित प्रथम पक्ष के घनश्याम दास को न्यायालय के फैसले का इंतजार करने को कहा वहीँ दूसरा पक्ष अनुपस्थिति था!वहीँ दूसरा मामला थाना क्षेत्र के पोखरिया का था जिसमे भूमि विवाद में सम्बन्धित भूमि पर न्यायालय द्वारा धारा 144 लागू होने की बात सामने आया जिसपर सीओ श्री सिंह ने कहा कि इसपर न्यायालय के आदेश आने तक कोई भी पक्ष कुछ काम नही कर सकता !तीसरा मामला थाना क्षेत्र के बांकुडीह के जाकिर अंसारी बनाम सलीम मियां का भूमि बटवारा सम्बन्धित विवाद को लेकर था ।उक्त मामले में दोनों पक्ष के लोग उपस्थित नही रहने के कारण बैठक में उपस्थित पदाधिकारियो ने दोनों पक्ष को पूर्ण दस्तावेज के साथ अगली बैठक में आने को कहा !वही बैठक में लोधरिया निवासी बसन्त मरांडी ने अपने जमीन पर गाँव के ही कुछ लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर लेने की बात कही, जिसपर मौके से मौजूद पदाधिकारियो ने अगली बैठक में बसंत मरांडी को पूर्ण दस्तावेज के साथ आने को कहा !वही पार्वती देवी ने अपने रैयती जमीन पर गाँव के ही अन्य व्यक्ति द्वारा अवैध कब्जा करके सरकारी राशि से गढ्डा खोदने की बात कही गई जिसपर तत्वरित कार्यवाही करते हुये सीओ ने मामले की जाँच कर कार्यवाही करने का भरोसा दिया !बैठक में कुल भूमि विवाद से सम्बंधित कुल 12 मामले सामने आए जिसमे से 2 मामलों को मौके से ही पदाधिकारियो ने निपटारन कर शेष 10 मामलों को अगली बैठक में विचार करने हेतु पुनः बुलाया गया ! आयोजित उक्त बैठक में नारायणपुर थाना के सब -इंस्पेक्टर रंजीत राम, जय प्रकाश एक्का समेत सभी पुलिस पदाधिकारी व अधिकारी मौजूद थे !
क्या कहते है एसडीपीओ:
वर्तमान समय क्षेत्र में कृषि कार्य करने का है सभी लोग मुख्यतः जमीन पर धान की फसल लगाने की तैयारी में है। इस समय भूमि विवाद से संबंधित अधिकांस मामले थाना पहुँचता है लोगों को भूमि विवाद निपटारन को लेकर बार -बार थाना न आना पड़े इस कारण वरीय पदाधिकारियो ने निर्देश पर थाना क्षेत्र के भूमि विवादों का निपटारन साप्ताहिक स्तर पर अंचलाधिकारी व थाना प्रभारी के साथ करने का की योजना है ,इससे भूमि विवाद निपटारन में तेज़ी आएगी !
अरविंद कुमार उपाध्याय ,अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी जामताड़ा !