भूमि विवाद निपटारन को लेकर नारायणपुर थाना परिसर में बैठक आयोजित
नारायणपुर(जामताड़ा): शुक्रवार को नारायणपुर थाना परिसर में भूमि विवाद निपटारन को लेकर समाजिक दूरियों का अनुपालन करते हुुुुये एक बैठक आहूत की गई !आयोजित उक्त बैठक में भूमि विवाद से संबंधित एक मामला थाना क्षेत्र के नारोडीह का आया। जिसमे आवेदक ख़लील मियां ने अपने भूमि पर अन्य के द्वारा कब्जा कर लेने की बात कहा जिसपर मौके से उपस्थित पदाधिकारियो ने दोनों पक्षों को सुनने के बाद मामले को जामताड़ा अनुमंडल पदाधिकारी के पास भेजने की बात कहे!वहीँ दूसरा मामल थाना क्षेत्र के केंदुआ का था जिसमे इदरीस मियां बनाम सफ्फुद्दीन मिया के के बीच भूमि में रास्ता देने को लेकर था !मामले में सफ्फुद्दीन मियां के पक्षधर का कहना था कि उक्त परिवार का पीएम आवास निर्माणधीन है व इदरीस मियां रास्ता नही दे रहे है जिसपर मौके से मौजूद पदाधिकारियो ने इदरीस मियां से कहा कि किसी भी परिस्थिति में किसी परिवार का रास्ता नही रोका जाना चाहिए यह नियम के विरुद्ध है !उक्त दोनों मामले के अलावे भूमि विवाद के अन्य मामले भी आए जिनका उपस्थित पदाधिकारीओ ने पूर्ण कागज़ात के साथ अगली बैठक में आने को कहा !वहीँ बैठक के दौरान सभी पदाधिकारी व जनता मुँह को मास्क से ढककर बैठे दिखे !आयोजित उक्त बैठक में इंस्पेक्टर सुबोध कुमार यादव, थाना प्रभारी अजित कुमार, सब-इंस्पेक्टर रंजीत राम, मनोज कुमार ,नारायणपुर अंचल के सीआई के अलावे थाना क्षेत्र के विभिन्न गांवों के लोग मौजूद थे !