बकाया भुगतान के लिए विरोध प्रदर्शन करते मनरेगा मजदूर।
कुंडहित/जामताड़ा: बुधवार को बिक्रमपुर में दर्जनों की संख्या में मनरेगा मजदूरों ने विरोध प्रदर्शन किया।मौके पर मजदूरों ने कहा कि मनरेगा अंतर्गत सिंचाई कूप का निर्माण किया गया।जिसका अभी तक अकाऊंट में राशी नही आ रहा है।जिससे मजदूरों में काफी परेशानी हो रही है।मजदूरों ने कहा कि पैसा का भुगतान नही होने से अर्थिक तंगी से जुझना पड़ रहा है।कहा कि अब कभी-कभी भूखे रहना पड़ रहा है।मौके पर बाबोर खान,हफीजुद्दीन खान,आजाद्दीन खान,हाबुल खान,नकीरूद्दीन खान,सुरज खान आदि ने जामताड़ा उपायुक्त गणेश कुमार से शीघ्र मजदूरों की भूगतान करने की मांग किया है।
क्या कहते है अधिकारी:
कुंडहित प्रखंड में मनरेगा मजदूरों का सभी काम हो गया है।काम पेंडींग नही है।किसी कारणवश यह हाल सिर्फ कुंडहित में नही बल्कि पूरे राज्यभर में है।विभागीय पहल जारी है।
गिरीवर मिंज,बीडीओ सह सीओ,कुंडहित।