गणेश प्रसाद की रिपोर्ट
भगवानपुर(बेगूसराय)होली पर्व को लेकर थाना क्षेत्र अंतर्गत नौला, बदिया गांव सहित क्षेत्र के कई गांवों में गुप्त सूचना के आधार पर थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह के नेतृत्व में अवैध शराब पर प्रतिबंध लगाने को लेकर छापेमारी अभियान रविवार को चलाया गया। जिसमें नौला निवासी स्वर्गीय लुखो सदा के पुत्र दामोदर सदा के घर के पीछे से 30 लीटर देसी शराब बरामद किया गया वहीं वही कारोबारी फरार वही करीब 150 लीटर से ऊपर अर्ध निर्मित देशी शराब को विनष्ट किया गया। इस संबंध मे थानाध्यक्ष मनीष कुमार सिंह ने बताया कि दामोदर सदा के विरुद्ध देशी शराब बेचने को लेकर प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।