ब्रह्मर्षि विकास महिला मंच द्वारा आमबगान मैदान से साकची गोल चक्कर तक कैंडल मार्च
जिंदगी की जंग में हार गई मुजफ्फरपुर की खुशबू, अंतिम समय मे भी अपने अपराधियो के लिए मांगी फांसी की सजा । इंसाफ की चाह लिए अहियापुर में जिंदा जलाई गई युवती जिंदगी की जंग हार गई । 7 दिसंबर को दुष्कर्म में विफल रहने पर युवती काे राजा और उसके साथी मुकेश ने केराेसिन छिड़क कर जला दिया था । वह 95%जल गई थी खुशबू ।
बीते तीन साल से छेड़खानी से परेशान युवती व उसके परिजनाें ने थाने में 5 बार शिकायत की लेकिन किसी ने नहीं सुनी। पुलिस ने उल्टा उसे ही नसीहत दी थी, उस परिवार से मत उलझाे ।छेड़खानी से लेकर जिंदा जलाए जाने और इलाज से माैत तक हर स्तर पर चूक की गई है । वारदात के बाद भी पुलिस ने एफआईआर नहीं किया ।
पीड़िता को न्याय दिलाने के लिए जमशेदपुर के ब्रह्मर्षि समाज के द्वारा 25 दिसंबर को कैंडल मार्च निकाला गया ।
कैंडल मार्च में विमला सिंह ,अनु शकुंतला बिंदु अंकिता पुष्पा पांडे प्रेमलता अंकिता चंद्रा मंजू तिवारी रश्मि शर्मा अनिल ठाकुर उदय शर्मा जय कुमार जी मुरारी सिंह रवी भूषण शर्मा रामकृपाल तिवारी सुधीर कुमार अमित कुमार सभी सामिल रहे ।