संतोष चौरसिया की रिपोर्ट
वीरपुर बेगूसराय
वीरपुर प्रखंड के विभिन्न प्राथमिक व मध्य विद्यालय के एचएम की बैठक मंगलवार को मध्य विद्यालय वीरपुर में हुई। इसमें बच्चों को छात्रवृत्ति व पोशाक की राशि दिए जाने पर चर्चा की गई। बीआरसी के लेखापाल मनोज कुमार ने एचएम को कहा कि कोरोना के कारण इस वर्ष बच्चों की पढ़ाई बाधित रही है। स्कूल अधिकतर समय बंद ही रहा है। इसलिए सरकार ने नामांकित सभी बच्चों को छात्रवृत्ति पोशाक व अन्य लाभ देने का निर्णय लिया है। इसके लिए उन्होंने स्कूलों के एचएम को शीघ्र मेधासॉफ्ट पोर्टल पर बच्चों का विवरण ऑनलाइन करने को कहा। साथ ही 15 फरवरी तक बच्चों की सूची मेधासॉफ्ट से डाउनलोड कर बीआरसी में जमा करने को कहा। विद्यालयों में नवगठित शिक्षा समिति की सूची के अनुमोदन और रजिस्ट्रेशन के लिए निर्धारित प्रपत्र में दस्तावेज बीईओ कार्यालय को उपलब्ध कराने का भी निर्देश दिया गया है। बताया गया कि नियोजित शिक्षकों की 15 प्रतिशत वेतन बढ़ोत्तरी का अभिलेख तैयार कर सार्वजनिक कर दिया गया है। उन्होंने सभी शिक्षकों को सूची का अवलोकन कर आवश्यक त्रुटि सुधार का आवेदन शीघ्र देने का निर्देश दिया। मौके पर राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक संत कुमार सहनी, एचएम सुमन कुमार,शंकर महतो,शिव कुमार सिंह,मनोज कुमार ठाकुर,रंजन कुमार झा,सुकुमार सहनी, नन्द किशोर,सहदेव किशोर,अरुण कुमार ठाकुर,राम नरेश चौधरी,राम विनय पासवान आदि मौजूद थे।