गौरव कुमार झा की रिपोर्ट
विभूतिपुर बेगूसराय जिला अंतर्गत मुफस्सिल (सिंघौल) थाना क्षेत्र के बागवाड़ा वार्ड 5 निवासी चंद्र भूषण सिंह चौधरी के बयान पर विभूतिपुर थाने में एक प्राथमिकी दर्ज हुई है। इसमें कहा है कि उसका पुत्र ओमप्रकाश कुमार (23) अपने पल्सर बाइक से अपने घर से सिंघियाघाट जाने के लिए निकला था। संध्या तकरीबन 4:30 बजे उसे फोन पर सूचना मिली कि उसका पुत्र साखमोहन के पास ट्रक से दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। जानकारी मिलने पर वह स्वजनों के साथ घटनास्थल पर पहुंचा। यहां आने पर पता चला कि ट्रक चालक द्वारा तेजी और लापरवाही से उसके पुत्र के बाइक में धक्का मारकर दुर्घटनाग्रस्त कर दिया है। जिसे जख्मी अवस्था में पुलिस द्वारा सरकारी अस्पताल विभूतिपुर ले जाया गया है। ट्रक पुलिस द्वारा जप्त कर स्थानीय थाने में रखा गया है। अपने जख्मी पुत्र को विभूतिपुर सरकारी अस्पताल से बेहतर इलाज हेतु बेगूसराय स्थित एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से बेहतर उपचार के लिए उसे रेफर कर दिया गया। इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। थानाध्यक्ष चंद्र कांत गोरी ने बताया कि कांड अंकित कर ली गई है।