नई दिल्ली: बंगाल की खाड़ी में बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन से करीब-करीब पूरे राज्य में बारिश हो रही है. बुधवार को कहीं हल्के तो कहीं मध्यम दर्जे की बारिश हुई है. इसका असर जनजीवन पर भी पड़ा. रेल और हवाई सेवाएं प्रभावित हुईं. साल के पहले दिन मौज-मस्ती करनेवाले भी निराश हुए. सुबह से ही मौसम का मिजाज बदला हुआ था. आसमान में दिन भर बादल छाये रहने के कारण सूरज के दर्शन नहीं हुए. दिन भर ठंड का एहसास होता रहा.चार जनवरी तक कई जिलों में बादल छाये रहेंगे. कहीं -कहीं बारिश हो सकती है. अगले 24 घंटे में रात के तापमान में वृद्धि होगी. पांच जनवरी से मौसम के शुष्क रहने का अनुमान है. सुबह और रात में धुंध रह सकती है. तीन जनवरी से राज्य में पश्चिमी विक्षोभ का असर पड़ सकता है. चार को कोडरमा, चतरा, गढ़वा, लातेहार, लोहरदगा, पलामू को छोड़ शेष जिलों में पश्चिमी विक्षोभ का असर रह सकता है.दूसरी ओर, उत्तर बंगाल में सिक्किम और दार्जिलिंग में बर्फबारी की संंभावना है. गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम से राज्य में ठंडी हवा प्रवेश कर रही है. आगामी चार जनवरी तक कोलकाता सहित दक्षिण बंगाल के सभी जिलों में हल्की से मध्यम बारिश होने के आसार हैं. मौसम विभाग के मुताबिक पांच जनवरी से बारिश की स्थिति में सुधार के बाद महानगर के तापमान में और गिरावट होगी.गरुवार को महानगर का अधिकतम तापमान 24.4 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से एक डिग्री कम है. वहीं, न्यूनतम तापमान सामान्य से एक डिग्री कम यानी 12.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. महानगर में अगले 24 घंटों तक अधिकतम तापमान 25 डिग्री सेल्सियस के करीब रहेगा. वहीं, न्यूनतम तापमान 14 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
बूंदाबांदी से अभी तीन दिन राहत नहीं, रेल और हवाई सेवाएं भी प्रभावित
Previous Articleहेडलाइंस राष्ट्र संवाद जमशेदपुर
Related Posts
डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल
Sponsor: डा सुधा नन्द झा ज्यौतिषी मिथिला मनोकामना ज्यौतिष केन्द्र प्रस्तुत राशिफल