जे बी आई ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा सम्मान से सम्मानित किया राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को भी याद किया गया
बेगूसराय /अजय शास्त्री
जस्टिस वेंचर्स इंडिया ट्रस्ट ने लोक अदालत भवन में मानव तस्करी कानून पर एक विशेष चर्चा के लिए एक सेमिनार का आयोजन किया। इस परिचर्चा में पैनल अधिवक्ता पीएलबी सामाजिक संस्था सहित अन्य लोग शामिल होकर इस विशेष कानून की जानकारी प्राप्त की। परिचर्चा के बाद इसमें शामिल लोगों को जे बी आई ट्रस्ट ने प्रशस्ति पत्र दी । जे बी आई ट्रस्ट ने कोरोना योद्धा के रूप में विशेष न्यायाधीश हबीबुल्ला जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सतीश कुमार झा न्यायिक दंडाधिकारी राजीव कुमार प्रशिक्षु न्यायिक पदाधिकारी शबनम सहित अन्य लोगों को सम्मानित किया। सेमिनार में शामिल पैनल अधिवक्ता शशिभूषण प्रसाद सिंह, गोपाल कुमार ,अशोक राय, संजुक्ता मिश्रा ,कुमारी मनीषा, निशा कुमारी ,अरविंद ठाकुर, सहित अन्य को एवं पीएलबी शैलेश कुमार ,नवीन कुमार सहित अन्य को ट्रेनिंग देने के बाद ट्रेनिंग सर्टिफिकेट दी गई। सम्मान वितरण के दौरान इसी सेमिनार में प्राधिकार के सचिव श्री झा ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को रखा गांधी जयंती मनाने के महत्व को बताया । ज्ञात हो कि जे बी आई ट्रस्ट द्वारा जिला एवं सत्र न्यायाधीश मोहम्मद शमीम अख्तर पुलिस अधीक्षक विकास कुमार मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी ठाकुर कुमार को भी कोरोना योद्धा सम्मान देने की घोषणा की परंतु यै लोग सेमिनार में उपस्थित नहीं थी इसलिए उनके सम्मान प्रशस्ति पत्र को उनके उपस्थित लोगों को सुपुर्द कर दिया गया।