बिरनी/गिरीडीह:बिरनी बीडीओ सन्दीप कुमार मधेसिया ने रविवार को प्रखण्ड के सिमराढाब पंचायत के जुरपा गांव में जलशक्ति अभियान के तहत पंचायत के मुखिया व मुखिया प्रतिनिधि रामु बैठा के साथ मिलकर श्रमदान कर वृक्षा रोपण किया और
सोख्त गड्ढा एवम टीसीबी में कार्य किया ।इस अवसर बीडीओ श्री मधेसिया ने कहा कि जल संरक्षण करना बहुत जरूरी है क्योंकि जल ही जीवन है जल नही तो आनेवाला कल नही इसलिए हर ब्यक्ति को चाहिए कि जल संरक्षण करे ताकि आनेवाला जीवन सुखमय हो सके साथ ही उन्होंने कहा कि सभी लोगो को वृक्ष लगाना चाहिए ताकि पर्यावरण बना रहे इसलिए वर्तमान सरकार वृक्ष लगाने व जल संरक्षण के लिए नई योजना लेकर चला रही है।