फोटो- समिक्षा बैठक करते बीडीओ एसके प्रजापति।
उत्तम कुमार मुनि
नाला(जामताड़ा): प्रखंड सह अंचल कार्यालय के सभागार में बीडीओ सह सीओ सुनील कुमार प्रजापति की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं के प्रगति को लेकर समिक्षा बैठक की गई | इस क्रम में श्री प्रजापति ने सभी रोजगार सेवक ,पंचायत सचिव तथा कनीय अभियंताओं को कई आवश्यक दिशा- निर्देश दिए | इस क्रम में उन्होंने मुख्यमंत्री जनसंवाद की समस्याओं का त्वरित निष्पादन करने ,जल संचयन से संबंधीत योजनाओं को अधिक से अधिक स्वीकृति हेतु अभिलेख तैयार कर कार्यालय में सुपूर्त करने ,प्रधानमंत्री आवास का शतप्रतिशत पंजिकरण करने ,जीओ टैगिंग करने ,तथा प्रथम किस्त भुगतान करने सहित अन्य आवश्यक दिशा- निर्देश दिए वहीं 14 वें वित्त आयोग की राशी से स्ट्रीट लाईट जहाँ नहीं लगी है वहाँ लगाने ,सोलर लाईट एवं जल मिनार संबंधीत कार्यों को करने का भी निर्देश दिया | इस क्रम में उन्होंने स्वच्छ भारत मिशन एवं आदिवासी ग्राम विकास समिति की भी प्रगति समिक्षा की | उन्होंने कहा सभी योजनाओं को पारदर्शिता पूर्वक किया जाय |कहा कि किसी प्रकार की लापरवाही बर्दास्त नहीं की जाएगी | आज के इस समिक्षा बैठक में सहायक अभियंता निखील चन्द्र साह ,कनीय अभियंता निशांत कुमार ,कैलाश मंडल ,पवन कुमार हेम्ब्रम ,शैलेन्द्र सिंह,एबरार अहमद खान ,तापस मंडल,अमरेन्द्र झा ,कृष्ण महतो ,हेमंत गोस्वामी ,नारायण बाद्यकर ,बीएफटी सीताराम मंडल ,बीएफटी बासुदेव बाउरी सहित अन्य कर्मी मौजुद थे ।