पटना: आगामी 24 घंटे में प्रदेश के कुछ स्थानों पर हल्की बारिश हाे सकती है. दरअसल मानसूनी सिस्टम अभी भी पूर्वी उत्तरप्रदेश और उससे सटे बिहार के इलाके से होता हुआ झारखंड तक सक्रिय है. इसकी वजह से अभी कुछ दिनों में हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना बनी रहेगी. जहां तक अगले 24 घंटे का सवाल है पटना सहित समूचे प्रदेश में हल्की बारिश का पूर्वानुमान है. पूर्वी उत्तरप्रदेश से सटे कुछ एक इलाकों में बारिश की संभावना बतायी जा रही है.पटना में दिन में एक दो बार हल्की फुहार पड़ने की संभावना है. तापमान अभी सामान्य के करीब ही रहेगा. पटना शहर में शुक्रवार को उच्चतम तापमान सामान्य से एक डिग्री 32 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इसी तरह न्यूनतम तापमान भी सामान्य से एक डिग्री नीचे 25 डिग्री सेल्सियस रहा. बाढ़ प्रभावित बिहार और कर्नाटक के लिए केंद्र सरकार ने मदद का एलान किया है. केंद्र सरकार ने नेशनल डिजास्टर रेस्पॉन्स फंड से बिहार को 400 करोड़ और कर्नाटक को 1200 करोड़ रुपये के अग्रिम भुगतान की घोषणा की है.इन दोनों की राज्यों में बाढ़ के चलते सैकड़ों लोग जान गंवा चुके हैं. राहत-बचाव और पुनर्वास कार्यों के लिए केंद्र सरकार ने एनडीआरएफ फंड से बिहार को 400 करोड़ देने की घोषणा की है. इसके अलावा केंद्र सरकार ने बिहार के एसडीआरएफ के लिए अपने हिस्से की दूसरी किस्त को अग्रिम रूप से जारी करने का फैसला किया है. इसके तहत राज्य को 213.75 करोड़ रुपये मिलेंगे.