निजाम खान
आज दिनांक 17 मार्च 2020 को समाहरणालय स्थित सभाकक्ष में उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) के अध्यक्षता में जिला सड़क सुरक्षा समिति को लेकर बैठक आयोजित की गई।
*बिना हेलमेट का अगर पेट्रोल पंप में पेट्रोल दिया तो होगी कार्रवाई:- उपायुक्त जामताड़ा*
*जीवन अनमोल है इसे बचाइए:-उपायुक्त जामताड़ा*
*दुर्घटनाग्रस्त लोगों की जरूर करें मदद:-उपायुक्त जामताड़ा*
जिला सड़क सुरक्षा समिति की अध्यक्षता करते हुए उपायुक्त जामताड़ा ने जिले के अंदर समस्त दुर्घटना संभावित क्षेत्रों की पहचान कर दुर्घटनाएं रोकने के लिए प्रभावी कदम उठाने के निर्देश दिए हैं।
उपायुक्त ने ऐसे स्थानों पर दुर्घटना संभावित क्षेत्र संबंधी चेतावनी लगाने, गति सीमा कम करने के लिए स्पीड ब्रेकर आदि बनाने के निर्देश दिए हैं।
उन्होनें यातायात नियमों के विषय में लोगों तथा विद्यालय के छात्र-छात्राओं को जागरूक करने तथा नियमों का कड़ाई से पालन सुनिश्चित करने के लिए कहा है। उन्होंने बस मालिकों, आटो चालकों तथा विद्यालय संचालकों को यातायात के निर्देशों का पालन करने के लिए कहा है अन्यथा की स्थिति में कड़ी वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।
दुर्घटनाओं को रोकने के लिए ट्रेक्टर ट्रालियों सहित अन्य ट्रालियों के पीछे रेडियम की पट्टी लगाई जाएगी। शहर के व्यस्तम मार्ग में यातायात को सुचारू रूप से व्यवस्थित करने के निर्देश दिए गए हैं।
सभी दुकान संचालक दुकानों के बाहर सामग्री नहीं रखें, वाहन पार्किंग स्थलों में ही खड़े किए जाए तथा ठेले उनके लिए निर्धारित स्थल पर ही खड़े हों।
उपायुक्त द्वारा कहा गया कि सड़क दुर्घटना से बचने के उपाय बताये साथ ही लोगों को जागरूक भी करे। ज्यादा से ज्यादा लोगों को जागरूक करें साथ ही लोगों को सड़क सुरक्षा के मापदंडों को भी बताएं।
*पेट्रोल पंप पर लोगों को किया जाय जागरूक:-उपायुक्त जामताड़ा*
उपायुक्त द्वारा कहां गया कि दुर्घटना दर में कमी लाने में क्या कार्रवाई की गई है, एनएच विभाग से क्या कार्रवाई की जा रही है, पूरे जिले में स्थित दुर्घटना क्षेत्र चिन्हित की गई है कि नहीं साथ ही ट्रिपल लोडिंग यातायात करने वाले के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है कि नहीं, नाबालिग बच्चे के बाइक ड्राइव करने हेतु क्या कार्रवाई की जा रही है। इन सब का प्रतिवेदन यथा शीघ्र जमा की जाए साथ ही लोगों को प्रचार प्रसार के माध्यम से जागरूक भी किया जाए।
सड़क सुरक्षा सप्ताह के अंदर चलाई जा रही जागरूकता के तहत की जाने वाली कार्यों का प्रतिवेदन जल्द से जल्द जमा करने को निर्देश दिया गया है।
मौके पर उप विकास आयुक्त श्री नागेंद्र कुमार सिन्हा, अपर समाहर्ता श्री सुरेंद्र कुमार,जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती कंचन कुमारी भदूलिया,सिविल सर्जन आशा एक्का, रेड क्रॉस सोसाइटी सचिव राजेंद्र शर्मा, बिज़नेस एनालिस्ट तेजा सोरेन,मनीष कुमार सिंह,नीरज साह, प्रसनजीत मंडल,चेंबर ऑफ कॉमर्स के संजय अग्रवाल सहित अन्य लोग मौजूद थे।