जुगसलाई विधानसभा के विधायक मंगल कालिंदी ने पटमदा प्रखंड, बोड़ाम प्रखंड क्षेत्र में बिजली की समस्या को लेकर पटमदा सब डिवीजन पहुंचे और सब डिवीजन में एसडीओ, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर के साथ वार्ता कर जल्दी से जल्दी बिजली की समस्या को हल करने का आदेश दिए . विधायक ने पटमदा के बेल्टागं, बोडाम के कांकीडी चौक, बोड़ाम के मुकुर्डी में खराब ट्रांसफार्मर को जल्दी बदलने का आदेश दिया | इस अवसर पर मुख्य रूप से सुभाष कर्मकार, चंद्रशेखर टूडू ,काली पोदो माहतो ,सोनु महतो, विश्वामित्र दास उपस्थित थे.