*बागडेहरी के तत्कालीन आदर्श थाना प्रभारी श्री भास्कर झा सर को राष्ट्र संवाद परिवार की ओर से बहुत-बहुत दिल की गहराई से धन्यवाद व्यक्त किया जाता है।जो अपने डीपी पर जनता कर्फ्यू के साथ दे रहे हैं और इस मुहिम में साथ दे रहे हैं तथा राष्ट्र संवाद द्वारा दिया गया इमेज को अपने डीपी पर लगाये हैं।आपको बता दे श्री झा स्वभाव के इतने अच्छे हैं कि जितनी भी व्याख्या करूं कम साबित होगा।बागडेहरी थाना क्षेत्र के लोग श्री झा को अभीभावक की तरह मानते थे।लोगों से मिलना-जुलना इनकी खुबी है।अभी वर्तमान में श्री झा पुलिस केंद्र जामताड़ा में है।गौरतलब है कि जामताड़ा जिला में नाला थाना और मीहीजाम थाना पुलिस इंस्पैक्टर के भरोसे चल रहा है।*