निजाम खान
*अगर आप तंबाकू छोड़ना चाहते है तो आपके लिए ये बेहतर वक्त है। विश्व तंबाकू निषेध दिवस पर आप तंबाकू छोड़कर अपना और अपने परिवार को कई जानलेवा रोग से बचा सकते है:- उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.)*
उपायुक्त जामताड़ा श्री गणेश कुमार (भा.प्र.से.) ने विश्व तंबाकू दिवस को लेकर अपने विचार साझा कर कहा की बहुत से खतरनाक बीमारियों की शुरुआत के पीछे तंबाकू का सेवन मुख्य कारण होता है।
तंबाकू के सेवन के प्रति रूचि न सिर्फ युवाओं में बल्कि स्कूली बच्चों में बढ़ती जा रही है। तम्बाकू सेवन बहुत से गंभीर बीमारियों की जड़ है। इसलिए इसको रोकने और इसके बारे में लोगों को जागरूक करने के लिए हर वर्ष 31 मई को पूरे विश्व में विश्व तंबाकू निषेध दिवस मनाया जाता है।
इसकी शुरुआत डब्ल्यूएचओ द्वारा 1987 में की गयी थी। इस दिन का उद्देश्य तंबाकू सेवन के व्यापक प्रसार और नकारात्मक स्वास्थ्य प्रभावों की ओर ध्यान आकर्षित करना है, जो वर्तमान में दुनिया भर में हर साल 60- 70 लाख(लगभग) से अधिक मौतों का कारण बनता है।
इस वर्ष के तम्बाकू निषेध दिवस की थीम, *’युवाओं को इंडस्ट्री के हथकंडे से बचाना और उन्हें तंबाकू-निकोटीन के उपयोग से रोकना’* रखी गयी है।
उपायुक्त जामताड़ा ने कहा की खतरनाक बीमारियों की शुरुआत का जड़ है *तम्बाकू*
इसका सेवन छोड़ने का आग्रह सभी युवाओं /अन्य लोगों से उपायुक्त जामताड़ा ने किया। साथ ही बताया कि कई खतरनाक बीमारियों की शुरुआत तम्बाकू सेवन से होती है। सबसे खतरनाक बीमारी मानी जाने वाली कैंसर भी तंबाकू के सेवन से ही होती है। फेफड़ों की बीमारियां जैसे क्रोनिक ब्रोंकाइटिस व एम्फिसेमा होने की मुख्य वजह धूम्रपान ही है। इसके अलावा कॉलेस्ट्रॉल की मात्रा के बढ़ने से कोरोनरी हार्ट डिजीज की समस्या, दिमाग का दौरा आदि भी धूम्रपान के अत्यधिक सेवन से होने वाली गम्भीर बीमारियां है।
उपायुक्त जामताड़ा ने बताया की तंबाकू नियंत्रण के लिए खुद करें शुरुआत तंबाकू नियंत्रण की शुरुआत सभी लोगों को खुद से या अपने आस पास से करनी चाहिए। जब आप खुद इसके बारे में जागरूक रहेंगे तो लोगों को जागरूक करना आसान हो जाएगा। *लोग आपकी बातें तभी गंभीरता से लेंगे जब आप खुद उसे फॉलो करेंगे।*
इसके साथ ही लोगों को तंबाकू के सेवन से होने वाले बीमारियों की भी जानकारी होना जरूरी है। बहुत से लोग तो जान कर भी अनजान बने रहते है। तंबाकू सेवन करते है पर ऐसी स्थिति में अगर उन्हें कुछ हो जाता है तो इसकी समस्या उनके परिवार को उठानी पड़ती है। इसलिए लोग तंबाकू सेवन से जितना दूर रहें उनके लिए, उनके बच्चों के लिए व आसपास के समाज के लिए यह बेहतर हो सकता है।
उपायुक्त जामताड़ा द्वारा बताया गया कि वर्तमान परिप्रेक्ष्य में तंबाकू का सेवन छोड़ देना चाहिए क्योंकि कोरोना वायरस जैसे वैश्विक महामारी से पूरा विश्व पीड़ित है जो तंबाकू का सेवन करता है वे लोग जहां-तहां थूकते हैं।जिससे कोरोनावायरस का प्रसार संभव है। कोरोना वायरस का प्रसार रोकने के लिए केंद्र सरकार/ राज्य सरकार/ जिला प्रशासन को बाधा इससे उत्पन्न होगी। इसके अलावा अभी कोरोना वायरस महामारी के दौरान भी अगर किसी व्यक्ति को सार्वजनिक स्थल पर तंबाकू सेवन करते हुए या थूकते हुए पाया जाता है तो उसे आर्थिक दंड के साथ ही कानूनी कार्यवाही करने का प्रावधान लागू किया गया है।
*शरीर का रखना हो ध्यान, तो बंद करें तम्बाकू सेवन।*
अतः अभी से ही तम्बाकू को कहे ना….