बहरागोड़ा में आर्चरी अकादमी खोलने को लेकर जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष से मिलें पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी
बहरागोड़ा विधानसभा क्षेत्र में प्रतिभावान खिलाड़ियों को तीरंदाजी का बेहतरीन प्रशिक्षण देने के उद्देश्य से पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी ने क्षेत्र में आर्चरी अकादमी खुलवाने की मुहिम तेज़ कर दी है। इस कड़ी में उन्होंने मंगलवार को जिला तीरंदाजी संघ के अध्यक्ष सह प्रदेश तीरंदाजी संघ के उपाध्यक्ष दिनेश कुमार से मिलकर इस विषय पर निर्णायक चर्चाएँ की। गहन चर्चाओं का बाद इस आशय में शुरुआती कार्ययोजना भी तैयार कर ली गई है। जिला आर्चरी संघ के अध्यक्ष दिनेश कुमार ने बताया कि अगले तीन दिनों के भीतर जिला तीरंदाजी संघ का एक प्रतिनिधिमंडल बहरागोड़ा क्षेत्र का दौरा करेगी। टीम वहाँ आर्चरी अकादमी खोलने के संदर्भ में एक विस्तृत प्रतिवेदन तैयार करेगी जिसे प्रदेश कमिटी के अध्यक्ष सह आर्चरी अकादमी के राष्ट्रीय अध्यक्ष (केंद्रीय मंत्री) अर्जुन मुंडा के समक्ष रखी जायेगी। प्रदेश तीरंदाजी संघ से स्वीकृति मिलते ही बहरागोड़ा क्षेत्र में आर्चरी सेंटर खुल सकेगी। विदित हो कि पिछले दिनों इस आशय की मांग को लेकर पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी ने केंद्रीय मंत्री अर्जुन मुंडा से भी मुलाकात कर उचित पहल करने का आग्रह किया था। उनसे प्राप्त सुझावों के बाद जिला स्तरीय आर्चरी संघ ने मामले में सक्रियता दिखाते हुए पूर्व मंत्री संग विमर्श किया। पूर्व मंत्री दिनेश षाड़ंगी ने ईस बातचीत को सकारात्मक और बहरागोड़ा के प्रतिभावान खिलाड़ियों के भविष्य के लिए उपयोगी बताते हुए जल्द अकादमी सेंटर प्रारंभ होने का कामना किया।