नई दिल्ली: देश में बढ़ते कोरोना संक्रमण के कारण लॉकडाउन लागू किया गया है. जिसके चलते सभी आर्थिक और व्यवसायिक गतिविधियां बंद हैं. ऐसे में गरीब और मजदूर वर्ग को राहत देने के लिए केन्द्र सरकार ने प्रधानमंत्री जनधन खाताधारकों को राहत देते हुये आर्थिक मदद देने की घोषणा की थी, जिसके बाद जनधन खाताधारकों को 500 रुपये की राशि प्रदान की जा रही है.इसी के तहत केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनधन खाते में सोमवार को 500 रुपये की अगली किस्त की राशि डाली जायेगी. लेकिन इस बार बैंकों ने जनधन खाते से पैसा निकालने आने वाले ग्राहकों के लिए नियमों में बदलाव किया है, ताकि बैंकों में पहुंचने वाली भीड़ को नियंत्रित किया जा सके.बैंकों ने फैसला किया है कि खाता संख्या के आखिरी अंक के अनुसार लोगों को पैसा जारी किया जाएगा. खाता संख्या का आखिरी अंक के अनुसार अलग अलग तिथि घोषित की गई है. जिसके तहत जिन खाता संख्या का आखिरी अंक 0-1 है वे 4 मई को, 2-3 अंक वाले 5 मई को, 4-5 अंक वाले 6 मई को, 6-7 अंक वाले 8 मई को और 8-9 अंक वाले 11 मई को अपना पैसा निकाल सकेगें. 11 मई के बाद कोई भी खाता नंबर वाला व्यक्ति पैसा निकाल सकता है.इसके साथ ही इंडियन बैंक एसोसिएशन का यह भी कहना है कि कोशिश करें कि अपने आसपास के बैंक मित्र या सर्विस सेंटर से पैसा निकाल लें, वहीं ये भी कहा है कि किसी भी एटीएम से पैसा निकाल सकते हैं, इसके लिए कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.