बच्चों को सरकारी मदद पहुंचाएं एवं स्कूल में नामांकन कराएं…हेमन्त सोरेन
निजाम खान
मुख्यमंत्री श्री हेमन्त सोरेन ने उपायुक्त गुमला को गुमला के रायडीह स्थित केमटे, करंजटोली निवासी दो अनाथ बच्चों जसमन केरकेट्टा और जयमनी को सरकारी मदद के साथ- साथ शिक्षा हेतु स्कूल में नामंकन कराने का निदेश दिया।
*ये मिली थी जानकारी…*
मुख्यमंत्री को बताया गया कि
गुमला के रायडीह थाना क्षेत्र स्थित केमटे, करंजटोली के दो बच्चे जसमन केरकेट्टा और जयमनी केरकेट्टा के पिता मेलप्रकाश केरकेट्टा एवं माँ की मृत्यु के बाद अनाथ हो गए हैं। अभी दोनों बच्चे नाबालिग हैं। मामले की जानकारी के बाद मुख्यमंत्री ने उपरोक्त निदेश दिया है।