रविशंकर सिंह की रिपोर्ट
मंसूरचक/बेगूसराय :
मंसूरचक था याना परिसर में बखरीद त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक थानाध्यक्ष रंजन कुमार ठाकुर कि अध्यक्षता में हुई।बैठक में बखरीद त्योहार को सभी समुदाय के लोग अपनी एकता अखंडता का मिशाल पेश करते हुए हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शांतिपूर्ण वातावरण के साथ मनाने की बात कही गयी।उपस्थित सभी लोगों ने भी पदाधिकारियों को विश्वास दिलाते हुये कहा कि मंसूरचक अपनी चट्टानी एकता को बनाई हुई हैं कही से कोई परेशानी नहीं हैं।हम लोग हर त्योहार में मिलजुल कर मनाते रहे हैं।बैठक को प्रखंड विकास पदाधिकारी सुभाष कुमार,अंचलाधिकारी ममता कुमारी,पुलिस पदाधिकारी धंजय पाण्डेय ,मनोज कुमार,समसा-2पंचायत के मुखिया सह प्रखंड मुखिया संघ के अध्यक्ष मो.इजहार अंसारी,समसा-1पंचायत के मुखिया डां दिनेश कुमार राय, कांग्रेस के प्रखंड अध्यक्ष बालेश्वर महतों,जदयू के प्रखंड अध्यक्ष रंजीत कुमार सिंह,राजद नेता नसीम अख्तर , कांग्रेस नेता अमीन उद्दीन,अशर्फी राम,भाकपा नेता विन्देश्वरी महतो, मुखिया राजीव कुमार पासवान,अरमान कुरैशी,मनोज कुमार गुप्ता, मुखिया राममूर्ति चौधरी आदि ने संबोधित करते हुये बखरीद त्योहार को भाई चारे का संदेश देने की बात कहीं।