* आज दिनांक 17-10-2019 को प्रखंड फतेहपुर अन्तर्गत 2 टीम द्वारा EVM एवं VVPAT का प्रदर्शन किया गया। पहले टीम द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यलय बनुडिह, उत्क्रमित मध्य विद्यालय ब्रिंदाबनी, उत्क्रमित मध्य विद्यालय झिनाकी में EVM एवं VVPAT का प्रदर्शन किया गया। टीम 2 द्वारा प्रखंड कार्यालय, फतेहपुर, उत्क्रमित मध्य विद्यालय केन्दुआटार , आंगनवाड़ी केन्द्र कैराबानी एवं आंगनवाड़ी केंद्र कलीपथर में EVM एवं VVPAT का प्रदर्शन किया गया। साथ ही मतदान के दिन अच्छे से मतदान सपन्न हो सके , उस प्रक्रिया का डेमो भी समझाया गया । इस मौके पर बीडीओ श्री पंकज कुमार रवि, प्रखंड पंचायत राज पदाधिकारी श्री हरिपद रुई दास, प्रखंड समन्वयक पंचायत राज श्री अनूप कुमार मंडल, जनसेवक श्री गौर किशोर महतो, जनसेवक श्री समीर बद्याकर, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, बीएलओ सुपरवाइजर श्री वंशीधर रजक, बीएलओ, शिक्षक गण एवम् आम जनता उपस्थित थे।
फतेहपुर प्रखंड में ईविएम व वीवीपैट का प्रदर्शन
Previous Articleईवीएम एवं वीवीपैट मशीन से गांव के लोग हुए अवगत
Next Article बीडीओ ने किया कर्मियों से बैठक