दिनांक 15-10-2019 को प्रखंड फतेहपुर अन्तर्गत ग्राम पंचायत बनारनचा के उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोयलभासा, प्राथमिक विद्यालय भवन दुमा एवं ग्राम पंचायत असनबेरिया के उत्क्रमित विद्यालय भवन धसनिया में EVM एवं VVPAT मशीन का प्रदर्शन किया गया । आम नागरिकों को आगामी विधान सभा चुनाव को देखते हुए EVM एवं VVPAT मशीन से अवगत कराया गया । साथ ही मतदान के दिन अच्छे से मतदान सपन्न हो सके , उस प्रक्रिया का डेमो भी समझाया गया । इस मौके पर जनसेवक श्री गौर किशोर महतो, संबंधित पंचायत के पंचायत सचिव, बीएलओ, शिक्षक गण एवम् आम जनता उपस्थित थे।
फतेहपुर के विभिन्न विद्यालयों में ईविएम व वीवीपैट का प्रदर्शन किया गया
Previous Articleएक सशक्त लोकतंत्र तभी संभव है जब हर मतदाता अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे:उपायुक्त गणेश
Next Article डॉ विष्णु श्रीधर वाकणकर की जन्मशती पर परिचर्चा