फतेहपुर प्रखण्ड के अंगूठियां मोड़ हाइवे सड़क की स्थिति दयनीय स्थिति में है, प्रत्येक दिन हजारो लोग इस सड़क से आते जाते रहते हैं अपने जान जोखिम में डाल कर रोज दुर्घटनाग्रस्त भी होते हैं, यही नही केंदुआटाड़,बेलबोरोई,लकरटागा,चिताकुंडी, चिताकुंडी वन टोल, स्कूल टोला, अंगूठियां,महतो टोल, जैसे सेकड़ो गाँव आज पैदल नही घुस सकते हैं, हम जिला प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से आग्रह करते हैं कि इस दिशा में सार्थक पहल करने की कृपा करें, साथ ही में इस दिशा में अवश्य पहल करूँगा।आप सबो का सुजीत सरकार।नाला विधानसभा क्षेत्र