72वें कान्स फिल्म फेस्टिवल की धूम इस वक़्त पूरे मची हुई है. मीडिया भी इन ख़बरों से भरा पड़ा है की कौन कब क्या पहनेगा और कौन किसके साथ एंट्री करेगा. सभी स्टार्स एक से एक हॉट और ग्लैमरस अंदाज में कान्स रेड कार्पेट और पार्टी में पहुंच रहे हैं. ऐसे में हम आपके लिए सुपर स्टार प्रियंका चोपड़ा की कांन्स से स्पेशल पिक्टुरेस लाए हैं बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा जहां भी जाती हैं सारा लाइमलाइट लूट ले जाती हैं. ऐसा ही कुछ आज कान्स फिल्म फेस्टिवल के रेड कार्पेट पर हुआ. प्रियंका चोपड़ा यहां इतने ग्लैमरस अंदाज में पहुंचीं कि सबकी निगाहें उन पर टिक गईं.प्रियंका चोपड़ा पहली बार इस फिल्म फेस्टिवल में पहुचीं हैं और उनका ये डेब्यू धमाकेदार रहा है. इस खास मौके के लिए प्रियंका चोपड़ा ने ब्लैक और गोल्ड गाउन चुना