*चन्दन शर्मा की रिपोर्ट*
बेगूसराय : साहेबपुर कमाल प्रखंड के चौकी निवासी बागबाड़ा उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक श्यामाचरण एवं बरौनी प्रखंड के मकरदही निवासी कंचन कुमारी ने बिहार लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित राजकीय शिक्षक प्रशिक्षण महाविद्यालय के व्याख्याता पद पर चयन में कामयाबी हासिल की है. नियोजित शिक्षक परिवार एवं टीइटी एसटीईटी शिक्षक श्यामाचरण बेहद ही विपरीत परिस्थितियों में संघर्ष करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. माता के आकस्मिक निधन के बाद पारिवारिक दायित्वों का निर्वहन करते हुए यह परीक्षा पास की है.अपने भाई-बहनों में सबसे छोटे श्यामाचरण ने साहेबपुर कमाल प्रखंड समेत जिले के नियोजित शिक्षकों में मान बढ़ाया है. टीइटी एसटीइटी उत्तीर्ण नियोजित शिक्षक संघ गोपगुट के जिला अध्यक्ष मुकेश कुमार मिश्रा महासचिव ज्ञानप्रकाश कार्यालय सचिव धर्मांशु झा मीडिया प्रभारी रौशन यादव प्रदेश मीडियाप्रभारी राहुल विकास ने संगठन एवं जिले के नियोजित शिक्षकों की तरफ से उन्हें बधाई दी है.माध्यमिक शिक्षक संघ की ओर से शिक्षक नेता बेणुजा कुमारी नगर सचिव रंधीर कुमार एवं पपरौर उच्च विद्यालय के प्रधानाचार्य अर्चना कुमारी ने उन्हें बधाई दी है।