प्रचंड बहुमत के साथ दोबारा सत्ता में वापसी के बाद पीएम नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर प्रधानमंत्री पद की शपथ ली. राष्ट्रपति भवन में समारोह की भव्य तैयारी की गई थी. शपथ ग्रहण समारोह में 6000 मेहमानों को न्यौता भेजा गया. पहली बार प्रधानमंत्री के शपथग्रहण समारोह में बॉलीवुड के बड़े-बड़े सितारों को बुलावा भेजा गया. पीएम मोदी के शपथ ग्रहण समारोह में हिंदी सिनेमा के सितारे पहुंचे भी. बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में बंपर जीत हासिल करते हुए 303 सीटों पर जीत दर्ज की. राष्ट्रपति भवन में पीएम मोदी का शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. इस दौरान बॉलीवुड से भी कई नामी हस्तियों ने इस समारोह की शान बढ़ाई है. इन हस्तियों में अभिषेक कपूर, राकेश ओम प्रकाश मेहरा, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा कपूर, सिद्धार्थ रॉय कपूर, बोनी कपूर, राजकुमार हिरानी, करण जौहर, सुशांत सिंह राजपूत, कपिल शर्मा, कैलाश खेर, रजनी कांत, अपुनम खेर और कंगना रनौत जैसी हस्तियां शामिल हुई हैं.पीएम मोदी के समारोह में इंडस्ट्री के कई सितारे नजर आए. सोशल मीडिया पर एक तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. इस तस्वीर में सुशांत सिंह राजपूत, कंगना रनौत, करण जौहर, शाहिद कपूर, आनंद एल रॉय, रजनीकांत, राजकुमार हिरानी, राकेश ओमप्रकाश मेहरा भी नजर आए.शपथ ग्रहण समारोह में गायिका आशा भोंसले भी पहुंचीं. करण जौहर ब्लैक कोट पहनकर पहुंचे.